Baliya UP:उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक 16 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये घटना मंगवार देर रात की बताई जा रही है। पीड़िता का किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई थी।
जिसके बाद वो घर से निकली थी। युवती ऑटो-रिक्शा लेने जा रही थी तभी 2 आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar Crime: प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने होटल बुलाया फिर काट डाला प्राइवेट पार्ट, ये थी वजह
SHO राकेश ने बताया कि आरोपियों कि पहचान 19 वर्षीय मंटू यादव और 22 वर्षीय अमित प्रजापति के रूप में हुए है। पीड़िता के पिता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता और पॉस्को एक्ट से सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
ये भी पढ़ें: Banda: तीन बच्चो के पिता से प्यार का खौफनाक अंजाम, सुनकर रूह कांप जाएगी
आपको बतादें कि बीते अक्टूबर को बलिया में ही मासूम के साथ बलात्कार का एक अनसनीख़ेज मामला सामने आया था। यहाँ मकान मालिक कि 5 वर्षीय बच्ची के साथ किराएदार के नाबालिग बच्चों ने रेप किया था। पीड़ित बच्ची ने अपनी माँ को अपने साथ हुए घिनौनी आपबीती सुनाई तब मामले का खुलासा हुआ। मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।