Uttarkhand की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक जालिम बाप ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी दो मस्सों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। फिरहाल उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।
घटना राजधानी देहरादून से लगभग 25 किलोमीटर दूर डोईवाला इलाके की है। मासूम बच्चियों की नानी ने डोईवाला थाने में आरोपी दामाद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार केशवपुर डोईवाला की रहने वाली अशु देवी ने बताया कि उनकी बेटी रीना कि शादी लगभग 5 साल पहले जीतेन्द्र के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियाँ हुई। बड़ी बेटी अंचल तीन साल की थी और छोटी बेटी अनुषा डेढ़ साल की थी।
बच्चियों की नानी से आगे बताया कि जीतेन्द्र रीना को हमेशा मरता-पीटता था। कुछ दिनों तक तो रीना पति जीतेन्द्र का जुर्म सहती रही लेकिन जुर्म जब बर्दास्त से बाहर हो गया तो दोनों बेटियों को जीतेन्द्र के पास छोड़कर हैदराबाद चली गई। इसी दौरान जीतेन्द्र ने दूसरी शादी करने का प्लान बनाया, लेकिन दूसरी शादी में दोनों बेटियां रोड़ा बन रही थी।
इसलिए पिता जीतेन्द्र ने सोचा कि दोनों बेटियों को ही रस्ते से हटा देते है। इस घटना को अंजाम देने के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया। फिर शुक्रवार की रात को दोनों बेटियों को खाना खिलाकर सुला दिया। जब दोनों बेटियां सो गई तो नींद में ही दोनों को गला घोटकर मार डाला। उसके बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। जब घटना की जानकारी बच्चियों के नानी हुई तो वह तुरंत डोईवाला थाने पहुंची और आरोपी दामाद जीतेन्द्र के खिलाफ FIR दर्ज करवाया।
एसएसआई रितेश शाह ने बताया कि बच्चियों की नानी ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।