लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दुबग्गा रिंग रोड पर सड़क किनारे झोपड़-पट्टी में शुक्रवार आधी रात के बाद आग लग गई। चीख पुकार सुनकर लोग सड़क पर निकल आए। देखते ही देखते धुआं और आग की लपटों ने झुग्गियों को घेर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर राख हो गयी। छह लोगों की गृहस्थी जलकर राख हुई है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे रिंग रोड पर सड़क किनारे बने होटल और झोपड़ पट्टी से काला धुंआ निकलते देख, उधर से गुजरने वाले ट्रक चालक ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। आग की लपटों की चपेट में आकर आसपास की झुग्गियों ने भी आग पकड़ ली।

शुरू में आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग भीषण होती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की 3 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर अरविंद कुमार और वीरेंद्र का झुग्गी में चल रहा होटल और रामकुमार, जरीन की गुमटी जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब