G-20: भारत पहुंचे विदेश मंत्रियों को G-20 के लिए स्वागत किया गया। बैठक का आयोजन दिल्ली में हुआ। बता दें कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालीना बाएबॉक की आगवानी की। वे बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचीं हैं। बैठक में शामिल होने के लिए साऊदी अरब, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन और क्रोएशिया के विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े: Job Alert: युवाओं के लिए शानदार मौका, 1400 से ज्यादा नौकरी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 की बैठक का संबोधन किया। पीएम ने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की आवाज है। वहीं, बैठक की शुरुआत में तुर्की और सीरिया में आए भूकंपों, और उसमें जान गंवाने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। मोदी ने कहा कि हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि बहुपक्षवाद आज संकट में है। वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्धों के पिछले कुछ वर्षों के अनुभव से स्पष्ट है कि वैश्विक शासन अपने दोनों जनादेशों में विफल रहा है।
ये भी पढ़े: Election 2023: नगालैंड में बीजेपी को मिली बढ़त, अब सबकी नजर त्रिपुरा-मेघालय पर
पीएम यह भी कहा कि ‘दुनिया विकास, आर्थिक लचीलापन, आपदा लचीलापन, वित्तीय स्थिरता, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, विकास की चुनौतियां को कम करने के लिए G20 की ओर देख रही है। इन सभी में G20 में आम सहमति बनाने और ठोस परिणाम देने की क्षमता है।’