Gorakhpur Crime: मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में एकतरफा प्यार मे एक युवक ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया . जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई .छात्रा का BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है . छात्रा की क्लासमेट ने बताया आरोपी लड़का प्यार करने का दबाव बना रहा था. हमेश धमकी देता था कि मुझसे प्यार करना पड़ेगा, मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी वर्ना घर से निकला मुश्किल कर दूंगा.
दरअसल, पिपराइच इलाके के वार्ड नंबर एक की एक लड़की के रिश्तेदारी का एक लड़का छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था. वह छात्रा के वह हमेशा आता जाता रहता था. आरोपी युवक काफी दिनों से युवती को परेशां करता था, छात्रा हमेशा इस बात का विरोश करती थी.
ये भी पढ़े: ये भारतीय आज लंदन में King Charles III के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे
इसी बीच शुक्रवार की देर शाम युवती अपने सहेली के साथ खेत की तरफ टहलने निकली थी. आरोपी किशन वह पहले से घात लगाए बैठा था. युवती को देखते ही आरोपी किशन ने उससे जोर-जबरजस्ती करने लगा, विरोश करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया. हमले से बचते वक़्त युवती के हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें भी आई. युवती पर हमला होता देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
शोर सुनकर युवती के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी किशन मौका देखकर फरार हो गया. फिलहाल छात्रा का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जबकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में युवती ने बताया कि बताया कि उसके चाचा के साढ़ू के बेटे ने उस पर हमला किया है। विरोध करने पर उसने गड़ासे से हमला कर जान से मारने की भी कोशिश की। घायल छात्रा का BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना जिले के बताया कि उसके चाचा के साढ़ू के बेटे ने उस पर हमला किया है। विरोध करने पर उसने गड़ासे से हमला कर जान से मारने की भी कोशिश की।
ये भी पढ़े: Manipur नरसंहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हुई
थानाध्यक्ष पिपराइच नीतिन रघुनाथ श्रीवास्तव नें बताया, छात्रा के भाई की तहरीर पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आरोपी युवक किशन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके के बरवा बाबू गांव का रहने वाला है। Gorakhpur Crime