गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल एकला नंबर दो हतवा टोला में शुक्रवार दोपहर शराब पिने के लिए रुपया न देने पर बेटे ने ईंट से सिर कूंच कर पिता को मार डाला। घर में चीख-पुकार मचने के बाद आरोपी बेटा छत पर चढ़ गया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस को छत से ही वह हत्या करने की धमकी देने लगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: मामूली विवाद में चाकू मारकर चाचा भतीजे सहित दो लोगो को उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल एकला नंबर-2 हतवा टोला निवासी विद्या पासवान (45) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इनका बेटा राहुल (24) नशे का आदी था। शुक्रवार दोपहर अपने पिता से नशा करने के लिए रुपये की मांग करने लगा तो पिता ने इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर बेटे राहुल ने ईंट से पिता के सिर पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: जमीनी विवाद में महिला का सिर फोड़ा, बचाव करने आई बेटियों को भी पीटा
ताबड़तोड़ सिर पर हमला करने से पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता की मौत के बाद भी उनके सिर पर वह ईंट से वार करता रहा। इस दौरान घर वाले बचाव की कोशिश किए तो उन पर ईंट चला दिया था। हत्या करने के बाद वह खुद छत पर चढ़ गया था।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि शराब के रुपये के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।