Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति, सास और पति की गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि दो बेटियां होने के बाद ससुराल वालों का रवैया पूरी तरह बदल गया। उसे लगातार ताने दिए जाने लगे और दहेज में पैसे व बाइक की मांग की जाती रही। विरोध करने पर पति और सास मिलकर मारपीट और प्रताड़ना करने लगे।
महिला ने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन पहली बेटी के जन्म के बाद ससुराल में ताने मिलने लगे। परिवार के लोग कहते थे कि लड़की पैदा कर दी है, अब मायके से दो लाख रुपये और बाइक लेकर आओ। नहीं तो घर में रहने नहीं देंगे। मजबूरी में पिता ने पंचायत कराई और 50 हजार रुपये दिए, तब जाकर मामला कुछ समय के लिए शांत हुआ।
दूसरी बेटी के बाद बढ़ी प्रताड़ना
साल 2021 में महिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार और ज्यादा खराब हो गया। रोजाना झगड़े, गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। महिला काफी समय तक सब सहती रही, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए कि 12 मई 2025 को वह अपने बच्चों के साथ प्रयागराज अपनी ननद के घर चली गई।
ये भी पढ़ें: Deoria News: भाटपाररानी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ अफेयर
महिला का आरोप है कि इसी दौरान उसके पति पवन कुमार सिंह का इंस्टाग्राम के जरिए रीना वर्मा नाम की शादीशुदा महिला से संपर्क हो गया। दोनों में बातचीत बढ़ी और प्रेम संबंध बन गए। महिला का कहना है कि 30 मई 2025 को पति रीना को घर ले आया और उसे रखैल की तरह रखने लगा।
जब महिला को इसकी जानकारी मिली तो वह प्रयागराज से वापस ससुराल पहुंची। वहां देखा कि पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। विरोध करने पर पति ने साफ कह दिया कि वह रीना के बिना नहीं रह सकता। अगर परेशानी है तो घर छोड़कर चली जाओ।
कमरे में बंद कर प्रताड़ना
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता था। पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अलग कमरे में सोता था। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। सास भी बेटे का पूरा साथ देती थी और बहू को रोजाना प्रताड़ित करती थी।
जेवर और नकदी लेकर फरार हुई प्रेमिका
महिला ने बताया कि 10 मई 2025 को पति की गर्लफ्रेंड रीना वर्मा कमरे की अलमारी से उसका सारा जेवरात और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई। इसके बाद पति और सास ने महिला को ही दोषी ठहराया और बेरहमी से पीटा। कहा गया कि तुम्हारी वजह से वह भाग गई।
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore : सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
घर से बाहर फेंका, दो लाख की मांग
22 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे पति और सास ने महिला का सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया। कहा गया कि अगर घर में रहना है तो मायके से दो लाख रुपये लेकर आओ। महिला ने रोते हुए कहा कि वह दो छोटी बच्चियों को लेकर कहां जाएगी, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।
थाने में दर्ज हुआ केस
पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर थाने में पति पवन कुमार सिंह, सास माया देवी और पति की गर्लफ्रेंड रीना वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार महिला की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
