h3n2 virus in india,h3n2 virus cases increase in india,latest news in english,india,influenza cases in india,deaths reported in india,influenza rises in india

H3N2: कोरोना के बाद अब इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस सभी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। आये दिन लोगों की मौत की खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, H3N2 वायरस से देश में अब तक 7 मौत हो चुकी है। हाल ही में, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने एक और मरीज की जान ले ली है। गुजरात में 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला का वडोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुजरात में इस वायरस से यह पहली मौत हुई है। वही, भारत में हुई पहली मौत की बात करें तो H3N2 से पहली मौत कर्नाटक में हुई थी। जो कि 82 साल के एक शख्स थे।

ये भी पढ़े: Heri Pheri 3: अफवाहों पर लगा विराम, अब शूटिंग शुरू

बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को खतरा

स्वास्थ्य एक्सपर्ट की माने तो इस वायरस से बचने के लिए ज्यादा सतर्क रहना जरूरी है। ये वायरस संवेदनशील हिस्सों पर असर करता है। इस वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक जगहों पर एक बार फिर से मास्क पहनने जरूरी होगा। यहां तक लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने तो आप वायरस से बच सकते है। एक्सपर्टस का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इससे बचके रहने की जरूरता है।

भारत की बात करें तो अभी तक यहां इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 पाये गये है। जिसमें H1N1 के 8 मामले अब तक दर्ज हुए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एडवाइजरी जारी की है। इस ए़़डवाइजरी तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने सी परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े: H3N2 से हुई 2 लोगों की मौत, आईएमए की एडवाइजरी जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास