Haridwar NewsHaridwar News

उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) के लक्सर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक नाबलिग बहन से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही भाई हत्या कर दी। उसके बाद दोनों मिलकर भाई के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किये है जिसको सुनने के बाद आप सभी के होश उड़ जायेंगे।

Crime: OYO होटल में 23 साल के युवक की गई जान, बिना लाइसेंस का था होटल

दरअसल, 6 फ़रवरी की रात पूरा परिवार खाना खाकर गहरी नींद में सो गया। उसी परिवार का 17 साल का कुलवीर उर्फ़ शेर सिंह संदिग्ध परिस्थिति में अचानक गायब हो गया। कुछ घंटे के बाद जब परिजनों की नींद खुली तो कुलवीर गायब गायब था। आस-पास के इलाके में परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने थान में तहरीर दी, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कुलवीर की तलाश शुरू कर दी।

उसके बाद कुलवीर को ढूंढने के लिए एक टीम गठित किया। इसी दौरान पुलिस को एक मुखबिर के जरिए एक सूचना मिली। मुखबिर ने पुलिस को बताया की कुलवीर के बहन की पड़ोस के राहुल के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रह था जिसकी वजह से अक्सर तीनो में विवाद होता रहता था।

Hardoi UP: लिखकर दो की मुझे गोली नहीं मारोगे, कैदी ने किया हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मिली ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतक कुलवीर की नाबालिग बहन से पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले राहुल के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भाई कुलवीर ने उसे राहुल के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद राहुल और भाई के बीच झगड़ा भी हुआ था। भाई ने उसके साथ भी मारपीट की थी। फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई कुलवीर को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक प्लान तैयार किया। भाई को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी राहुल ने उसे नींद की गोलिया दी।

6 फ़रवरी कि दरमियान रात को युवती ने दूध में नींद कि गोलिया मिलकर पुरे परिवार को पिला दिया, नशीली दिध पिने के बाद जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया तो रात में युवती का प्रेमी राहुल अपने दोस्त कृष्णा के साथ उसके घर आया और रस्सी से कुलवीर कि गाला घोटकर मौत घोटकर मौत के घाट उतार दिया। फिर कुलवीर के शव अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

इस वारदात में मृतक कि बहन भी शामिल थी। लेकिन बहन ने भी नींद कि गोलिया खा ली ताकि किसी को उस पर शक ना हो। ब्लाइंड केस का खुलासा करने वाले लक्सर कोतवाली पुलिस की एसएसपी अजय सिंह और एसपी क्राइम रेखा यादव ने हौसला अफजाई की। वहीं, पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि आरोपी नींद की गोली किस मेडिकल से लाई गईं थीं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर