Haryana ELection 2024

Haryana ELection 2024: हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चूका है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार की देर शाम बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर के पदाधिकारियों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसी कड़ी में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से बगावत कर ली। बीजेपी से टिकट कटने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

सावित्री जिंदल ने अपने समर्थकों से कहा है- मैं अब बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूँ। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। बतादें की सावित्री जिंदल देश के मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की माँ हैं। हिसार सीट पर उनकी टक्कर बीजेपी के मंत्री डॉ कमल गुप्ता से होगी।

ये भी पढ़ें: UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 5 साल की बच्ची पर आदमखोर ने किया हमला

बुधवार को जारी बीजेपी की लिस्ट में हिसार से सावित्री जिंदल का नाम ना देखर उनके समर्थक गुरुवार की सुबह सावित्री जिंदल के पति स्वर्गीय ओपी जिंदल का फोटो लेकर जिंदल हाउस पहुँच गए और सावित्री जिंदल के निर्दलीय चुनाव लड़ने के नारे लगाने लगे। हालाँकि सावित्री वहां मौजूद नहीं थी एक दिन पहले ही वो दिल्ली चली गईं थीं।

ऐसा कहा जा रहा है की इस दौरान एक मैसेज वायरल किया जिसमे जिंदल समर्थकों को जिंदल हाउस पहुँचाने के लिए कहा गया था। इसके जिंदल हाउस समर्थकों की भीड़ जुट गई। हालाँकि जिंदल हाउस की तरफ से कहा गया है कि किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया है बल्कि समर्थक खुद आ रहे हैं।

सावित्री जिंदल का पॉलिटिकल इतिहास

  • पति ओपी जिंदल के मौत के बाद 2005 में हिसार से उपचुनाव जीतकर राजनीती में एंट्री की।
  • कांग्रेस के ही टिकट पर 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।
  • 74 वर्षित सावित्री जिंदल 2013 में हरियाणा की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं।
  • 2014 में कांग्रेस की ही टिकट पर चुनाव लड़ी लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
  • सावित्री जिंदल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हो गईं थीं।
  • फार्च्यून इंडियन की 2024 की रिपोर्ट में सावित्री जिंदल का देश की सबसे अमीर महिला के लिस्ट में नाम आया।
  • सावित्री जिंदल 2.77 लाख करोड़ की मालकिन हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब