Site icon Sachchai Bharat Ki

Haryana ELection 2024: देश की सबसे आमिर महिला ने की बीजेपी से बगावत, लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

Haryana ELection 2024

Haryana ELection 2024: हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चूका है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार की देर शाम बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर के पदाधिकारियों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसी कड़ी में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से बगावत कर ली। बीजेपी से टिकट कटने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

सावित्री जिंदल ने अपने समर्थकों से कहा है- मैं अब बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूँ। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। बतादें की सावित्री जिंदल देश के मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की माँ हैं। हिसार सीट पर उनकी टक्कर बीजेपी के मंत्री डॉ कमल गुप्ता से होगी।

ये भी पढ़ें: UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 5 साल की बच्ची पर आदमखोर ने किया हमला

बुधवार को जारी बीजेपी की लिस्ट में हिसार से सावित्री जिंदल का नाम ना देखर उनके समर्थक गुरुवार की सुबह सावित्री जिंदल के पति स्वर्गीय ओपी जिंदल का फोटो लेकर जिंदल हाउस पहुँच गए और सावित्री जिंदल के निर्दलीय चुनाव लड़ने के नारे लगाने लगे। हालाँकि सावित्री वहां मौजूद नहीं थी एक दिन पहले ही वो दिल्ली चली गईं थीं।

ऐसा कहा जा रहा है की इस दौरान एक मैसेज वायरल किया जिसमे जिंदल समर्थकों को जिंदल हाउस पहुँचाने के लिए कहा गया था। इसके जिंदल हाउस समर्थकों की भीड़ जुट गई। हालाँकि जिंदल हाउस की तरफ से कहा गया है कि किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया है बल्कि समर्थक खुद आ रहे हैं।

सावित्री जिंदल का पॉलिटिकल इतिहास

Exit mobile version