Haryana News, Devotees, Navratri, sonipat, Kuttu flour

Haryana News: नवरात्र के मौके पर हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हदसा हो गया। सोनीपत में नवरात्रों का पहला दिन माता के भक्तो पर मुसीबत का आसमान टूट गया। जहरीला कुट्टू का आटा खाने से शहर के कई लोग बीमार पड़ गया। आकड़ोंकी बात करें तो एक ही रात में बीमार लोगों की संख्या 200 से ज्यादा हो चुकी है। कुट्टू के आटा खाने के कारण लोगों को उल्टी, चक्कर और शरीर में कंपन की शिकायत हो रही है।

इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि सभी मरीजो को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है। सभी मरीजों का तांता सरकारी अस्पताल के बाहर लगा हुआ है। भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं है। स्वास्थ्य विभाग भी अब इस मामले को लेकर एक्टिव नजर आ रही है। सभी मरीजों की देखभाल की जा रही है। जिससे वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

ये भी पढ़े: 6G Tech: भारत सरकार का बड़ा फैसला, 5जी के बाद अब 6जी लाने की तैयारी

सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक्शन में

इतना ही नहीं, इस मामले में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक्शन मोड में है। सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया में आटा चक्की पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त रूप से रेड की है। बता दें कि एक फैक्ट्री और आटा चक्की से भारी मात्रा में कुट्टू का आटा बरामद हुआ है। मौके पर पिसा हुआ शामक 5 किवंतल , पिसा हुआ कुटटू 10 किवंतल और ,पिसी हुई सिंगाड़ा 30 किलो बरामद हुई है। इतना ही नहीं, साबुत शामक 6 किवंतल, साबुत कुटटू 10 किवंतल , साबुत सिंगाड़ा 50 किलो ग्राम भी बरामद हुई है। सीएम फ्लाइंग टीम लगातार आटा चक्की और गोदाम पर रेड कर रही है। मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

ये भी पढ़े: Srikant Tyagi ने फिर दिया विवादित बयान, कहा रावण दहन किया तो करेंगे मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब