Site icon Sachchai Bharat Ki

Haryana News: फर्जी कॉल सेंटर बना कर की विदेशियों से ठगी, हुआ पर्दाफाश

fraud call center,fake calls,call centre scammers,gurugram fake call center news,fake call center raid,gurugram fake call center,gurugram fake call center raided

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम फर्जी कॉल सेंटर का एक मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम की टीम ने गुरुग्राम से एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर दिया। जानकारी की मुताबिक, इस फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशों में बैठे लोगों से ठगी की जाती थी।

बता दें कि साइबर क्राइम टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन 12 गिरफ्तार लोगों में 6 युवक और 6 युवतियां शामिल है। ये सभी एमेजोन, एप्पल, ई बे में गिफ्ट कार्ड देने के माध्यम से ठगी करते थे। इस फर्जी कॉल सेंटर में टोल फ्री नंबर पर सहायता देने की वजह विदेश में बैठे लोगों से ठगी कर रहे थे। फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले विदेशों में बैठे लोगों से 10 डॉलर से लेकर 200 डॉलर तक प्रत्येक व्यक्ति जो इनके झांसे में आ जाता था उससे ठगी करते थे।

ये भी पढ़े: Modi Surname Remark: 4 साल पुराने केस में आया सूरत कोर्ट का आदेश, राहुल गांधी को मिला सजा फिर जमानत

इस मामले में पुलिस ने 4 फोन, 6 लैपटॉप और 92 हजार रुपए मौके से बरामद किए है। पकड़े गए कॉल सेंटर के मालिक द्वारा पता चला कि उसका एक और कॉल सेंटर चल रहा है।

हाल ही में, नोए़डा से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। पंचाकर्म आयुर्वेद प्रोसेस केयर किट में नकली चूर्ण भरकर बेचने वाले और खरीदार का डाटा लेकर बैंकों में लोन दिलाने और आदित्य बिरला ग्रुप व बिरला फाइनेंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का खुलासा नोएडा पुलिस ने किया है। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। कॉल सेंटर में 18 लोग काम करते थे। जिसमें 12 युकती भी शामिल थी।

ये भी पढ़े: Modi Surname Remark: राहुल की संसद सदस्यता रद्द, पक्ष-विपक्ष का आया बयान

Exit mobile version