Haryana News,Theft on Gohana, Gohana, Jind weather, Jind, farmer of Jind , Rabi crop, Gohana theft, Gohana police

Haryana News: वो कहावत तो अपने सुनी होगी, चोरी उल्टा सीनाजोरी। ऐसा ही आज कल लोगों की जेब साफ कर चोरों का हो गया है। जहां वो चोरी तो करते ही है और उतने ही फर्क से बोलते है। मामला हरियाणा के गोहाना का है। दरअसल, गोहाना में चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है। एक अचार का व्यापार करने वाले कर घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। हद्द तो तब हो गई जब चोर ने कहा कि “मैं चोर हूँ,चोरी करके जा रहा हूं”।

क्या है पूरा मामला

गोहाना में अचार की व्यापारी के घर पर चोरी हुई। यह चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी का बेटा दुकान से घर लौट रहा था। लौटकर उसने अपनी मां को दरवाजा खोलने के लिए आवाज़ लगाई। आवाज़ देने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने कुंडी खड़काई। जिसके बाद घर से एक चोर बाहर आया। चोर ने लड़के से कहा कि “बेटे, आपकी मम्मी घर पर नहीं है। मैं चोर हूँ,चोरी करके जा रहा हूं”। बता दें महिला घर पर मौजूद नहीं थी। वह सत्संग में गई हुई थी। जिसका फायदा उठाकर चोर घर में घुस आया और ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए और 11 ग्राम की अंगूठी चोरी कर ले गया। मामला शाम 6:40 बजे का है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़े: Bhatani: नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती के साथ किया रेप

जींद का हाल

वहीं, हरियाणा का दिल माने जाने वाले जींद की बात करें तो तेज हवा और बारिश की संभावना से सरसों की फसल को नुकसान होने के कयास लगाये जा रहे है। बीते दिन देश के कई हिस्से में मौसम के बिगड़ते हुए हालता देखने को मिले। ये खबर और बुरी इसलिए भी हो जाती है क्यों अभी सरसों की कटाई का समय है। मौसम के बिगड़ने से फसल भी बिगड़ सकता है। बता दें, पिछले 2 दिन से चल रही पूवाई हवा के बाद मौसम ने करवट ली और सुबह जिले भर में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बूंदाबांदी हुई। इतना ही नहीं, 48 घंटे में तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट आई है। दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार बताए गए हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन रबी सीजन की फसलों की बात करें तो किसानों की चिंता बढ़ गई है। अगर तेज बारिश हुई तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। खासकर सरसों की फसल जो पककर तैयार है। देखना होगा कि मौसम का आगे क्या रूख रहने वाला है।

ये भी पढ़े: Amritpal Singh: कौन है मृतपाल सिंह, जिसके पीछे लगी है पूरी पंजाब पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब