Haryana news, SHO attacked, Rewari, self-immolation, 2 adult dead, 3 children dead

Haryana news: हरियाणा के रेवाड़ी में SHO पर जानलेवा हमला हुआ। बता दें ये हमला दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम खुलवाते वक्त हुआ। हाईवे पर पहुंचे धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना SHO पर ये हमला किया गाया। खास बात ये है कि हमलावर ने कैंटर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था। SHO इस हमले में घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी वारदात जोनियावास कट के पास हुई। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम की तरफ से रॉन्ग साइड आ रहे कैंटर चालक ने वारदात को अंजाम दिया। जब कैंटर चालक को रॉन्ग साइड पर चालके के लिए रोका गया तब कैंटर चालक ने SHO को सबक सिखाने की धमकी दी। और फिर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक वारदात को अंजाम के कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू दी है।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: 5 बांग्लादेशी नागरिक हुए गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के साथ मिला सोना-चांदी

झूलसे दंपत्ति और उनके तीन बच्चे, आत्महत्या की आशंका

रेवाड़ी से एक और मामला सामने आ रहा है। संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में दंपत्ति और उनके तीन बच्चे झूलसे हुए पाये गाये। बताया जा रहा है कि घर में जोर से एक धमाका हुआ तो पड़ोसी निकलकर बाहर आये। जिसके बाद पड़ोसियों ने ही घालय अवस्था में सभी को बाहर निकाला। मामले कि जांच हुई तो पता चला कि घर में दो सिलेंडर फटने की वजह से ऐसा हुआ। इतना ही नही, घर की छत में भी दरार आ गई।

घटना के बाद सभी को प्राइवेट गाड़ी से रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गाया। जिसके बाद सभी की हालात नाजुक देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सभी के पैर बंधे हुए थे। जिसे देखकर लगता है कि आत्महत्या की आशंका हो। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय लक्ष्मण, पत्नी रेखा घायल और तीनों बच्चों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: Gorakhpur Crime: जमीन नहीं देने पर मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट