how to get rid of rats,how to get rid of rats in house fast,home remedies to get rid of mice and rats,how to get rid of rats fast,home remedies,twin home experts

Home care: घर में लोग चीटियों, कॉक्रोच, मक्खियों और चूहों से परेशान रहते है। इन सभी को भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते है। लेकिन फिर भी लोगों को इनसे छुटकारा नही मिलता है। कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए है जिनका इस्तेमाल करके आप इस सभी परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

छिपकली भगाने के लिए करे ये उपाय
छिपकली लहसुन की गंध से दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।

कॉकरोच भगाने के लिए करे ये उपाय
खाली कॉलिन को की बोटल में नहाने वाली साबुन का घोल भर लें। कॉकरोच दिखने पर उनके ऊपर इसका स्प्रे कर दें। साबुन का यह धोल कॉकरोच को मार देता है। रात के समय सोने से पहले वॉशबेसिन आदि के पाईप के पास भी इस घोल का अच्छी मात्रा में स्प्रे कर देना चाहिये ऐसा करने से कॉकरोच नाली के रास्ते घर में अंदर नहीं घुस पायेंगे।

इस उपाय से मक्खियाँ पास भी नहीं आएंगी

घर में उड़ने वाली मक्खियों से मुक्ति पाने के लिये नींबू का इस्तेमाल करना चाहिये। नींबू मक्खियों को दूर करने का बहुत कारगर उपाय है। घर में पोछा लगाते समय पानी में 2-3 नींबू का रस निचोड़ देना चाहिये। नींबू की महक से कई घण्टे तक मक्खियां दूर रहती हैं और घर में ताजगी का भी अहसास होता रहता है।

चूहों को बिना मारे घर से भगाने का उपाय

चूहों को घर से भगाने का सबसे असान तरीका है इंसानों के बाल। ये जानकर भले ही आपको आश्चर्य होगा पर चूहों को भगाने का यह सबसे सही तरीका है क्योंकि इंसानों के बाल से चूहे भागते हैं। क्योंकि इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते है।

मच्छर को भगाने का सबसे अच्छा उपाय
मच्छर भगाने के लिये कमरे मे नीम के तेल का दीपक सावधानी के साथ जलायें इसके अलावा ऑलआउट की खाली बोतल में भी नीम का तेल भरकर मशीन में लगाकर प्रयोग किया जा सकता है। जो कि पूरी तरह सुरक्षित है।

इस उपाय से चींटी नही आयेगी घर में

चींटी अगर घर में एक जगह बना लेती है तो जगह जगह से निकलने लगती हैं। चीटी के रास्ते बंद करने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि उनके निकलने की जगह पर एक दो स्लाईस कड़वे खीरे के रख दें। कड़वे खीरे की महक से चीटी दूर भागती है और जब उनके निकलने की जगह पर ही यह स्लाईस रखा होगा तो ये निकलेंगी ही नहीं।

ये भी पढ़े: Gautam Adani के खिलाफ विपक्ष का मार्च, संयुक्त संसदीय समिति का गठन की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब