देवरिया- रविवार को जनपद गोरखपुर की सीमा से लगे जनपद देवरिया के थाना मदनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदिला जो बाढ़ के कारण चारों तरफ से घिर गया है। जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम के साथ बाढ़ ग्रसित क्षेत्र ग्राम भदिला में लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया द्वारा ग्राम भदिला में लोगों के स्वास्थ के लिए जिला चिकित्सालय के डाॅक्टरों के साथ कैम्प लगाकर लोगों के कोविड-19 सैम्पल तथा लोगों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के संबन्ध में दवा का वितरण एवं लोगों के ब्लड सैम्पल लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ क्षेत्र में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए तथा ताजे आहार का सेवन करना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सही रहे के संबन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा क्षेत्र में लगे फ्लड टीम के साथ पुलिस टीम को गांव एवं लोेगों की सुरक्षा के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये।

File Photo
 मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया डा. आलोक पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी देवरिया श्री रविन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री संजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री देवानन्द, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका राम आदि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब