टीम इंडिया की Captain Harmanpreet Kaur के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अब कौन करेगा कप्तानी ?टीम इंडिया की Captain Harmanpreet Kaur के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अब कौन करेगा कप्तानी ?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) को अपने बुरे बर्ताव की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) की तरफ से अब सजा मिल गई है। पिछले तीन दिनों से हरमनप्रीत कौर का विवाद बढ़ता जा रहा था।

अब आईसीसी ने टीम इंडिया की कप्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सजा सुना दी है। आईसीसी की तरफ से हरमनप्रीत कौर पर जहां दो अलग-अलग मामलों में मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही चार डिमेरिट अंक मिलने के कारण अब उनके ऊपर बैन भी लग गया है।

यह भी पढ़ें:- PF अकाउंट पर 8.15% ब्याज की मंजूरी, अब कितना ज्यादा मिलेगा ब्याज, पढ़िए खबर

आईसीसी ने मंगलवार शाम अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। इसके मुताबिक हरमनप्रीत कौर को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.8 का दोषी पाया गया। हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद स्टंप पर बैट मारा था जिसके लिए उन्हें लेवल 2 का दोषी पाते हुए उनके ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगा और तीन डिमेरिट अंक दिए गए। इसके अलावा पब्लिकली अंपायर्स का विरोध करने के लिए लेवल 1 के तहत उनके ऊपर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया। यानी कुल उनकी मैच फीस 75 प्रतिशत जुर्माना और चार डिमेरिट अंक यानी दो इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया गया है।

कौन करेगा एशियन गेम्स में कप्तानी?

आपको बता दें कि आईसीसी के नियम के तहत चार डिमेरिट अंक मिलने पर कम से कम एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 इंटरनेशनल का बैन लगता है। जो भी टीम को पहले खेलना होता है यह बैन उस पर लागू होता है। तय कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड 18 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में उतरेगी। यहां टीम इंडिया को सीधे क्वार्टरफाइनल खेलना है। यानी क्वार्टरफाइनल और अगर सेमीफाइनल में गई टीम इंडिया तो इन दो मैचों से हरमनप्रीत कौर बाहर रहेंगी। इसका मतलब उपकप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल सकती हैं। अगर भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंचती है तो सीधे फाइनल में ही हरमनप्रीत कौर नजर आएंगी।

एशियन गेम्स के लिए महिला टीम का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिनू मानी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बरेड्डी।

https://youtu.be/TLw3KNaa900

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब