Indore Pharmacy Incident: जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार मौत जीत गई और जिंदगी हार गई। इंदौर के बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत हो गई है। कुछ दिन पहले एक छात्र ने पेट्रोल डालकर प्रिंसिपल को जिंदा जला दिया था। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। चोइथराम अस्पताल ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़े: Madhya Pradesh Accident: अमित शाह की रैली से लौटते वक्त हुआ हादसा, 8 की मौत, 50 से अधिक घायल
क्या है मामला
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में 20 फरवरी 2023 को अंकसूची न मिलने से गुस्साए कालेज के पूर्व छात्र ने महिला प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इससे प्रिंसिपल करीब 90 प्रतिशत जल गई और गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा 83 की थी। आनंद नगर में रहती थीं। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे के बाद किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा चितावद से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी।
जान लेने के बाद की आत्महत्या की कोशिश
आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव कालेज का पूर्व छात्र है। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपित आशुतोष भी आग की चपेट में आ गया। उसका हाथ और सीना झुलसा गया था। सिमरोल थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपित काम को अनजाम देने के बाद तिंछा फाल चला गया था। वहां आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, तभी यहां तैनात चौकीदार ने उसे देख लिया। उसने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम तिंछा फाल पहुंची और कुछ पुलिसवालों ने उससे सिविल ड्रेस में बात की। उसे बातों में उलझाया और पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने लेकर पहुंचे।
ये भी पढ़े: Odisha Road Accident: सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर, हुई 7 लोगों की मौत