Indore Temple Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित मंदिर की बावड़ी गिरने से 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा राम नवमी के मौके पर हुआ जब श्रद्धा भाव से सभी श्रद्धालु दर्शन को आये थे। बताया जा रहा कि काफी भीड़ होने की वजह से ये हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम गुरुवार से ही चल रहा है। राहत और बचान के काम सेना के जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम शामिल है। लोगों को बाहर निकालने के लिए कई मशीनों, क्रेन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देओस्कर ने हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 36 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है। आर्मी, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबे के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। अभी भी हम बचाव कार्य चला रहे हैं जिससे कहीं कोई फंसा न रह जाए।
ये भी पढ़े: Tejashwi Yadav ने किया अपनी बच्ची के नाम का खुलासा, दादा लालू ने रखा ये नाम
आंखों देखी
इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने वाला एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बावड़ी में लगभग 40-50 लोग गिर गए थे। हमने घरेलू रस्सियों, साड़ियों आदि के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौजूद थीं। वहीं, हादसे में घायल पीड़ित ललित कुमार सेठिया कहा कि हम हवन कर रहे थे, बहुत भीड़ थी। अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गया। बावड़ी का पता ही नहीं था। बहुत से लोग गिरे, जिसमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थीं। बावड़ी में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बता दें, अभी तक मौके से 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े: Haryana Metro Expansion: मेट्रो विस्तार के लिए 13141.75 करोड़ रुपये हुए आवंटित
अस्पताल में पहुंचे सीएम शिवराज
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपुर्ण घटना है। लगातार बचाव कार्य जारी है। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है, इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में जितने बावड़ी और ऐसे कुएं, बोरवेल हैं उनकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। सीएम शिवराज ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के पास जाकर व्यक्गित रूप से सभी का हाल पूछा।
ये भी पढ़े: Kanpur Fire: होजरी मार्केट में लगी आग,700 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक