Jhansi UP: पत्नी ने शराब पीने से मना किया, पति ने खाई ज़हर, मौत
Jhansi UP: झाँसी जिले में एक युवक ने शराब पीने से मना करने पर खुदखुशी कर ली। युवक के पत्नी को जब पति की मौत की खबर मिली तो उसने फांसी लगा लिया। परिजनों ने उसे फंदे पर लटकता देखा तो फंदे से उतार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। महिला की हकात नाजुक बताई जा रही है उसे वेंटिलेटर पर रख गया है। पुलिस ने महिला के पति का शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़े: Gorakhpur Crime: पिता की हत्या कर शव टुकड़े कर सूटकेस में भरा
घटना झाँसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की है। गावं के रहने वाले 29 वर्षीय गजेंद्र सिंह खेती करता था। गजेंद्र की 12 साल पहले मुन्नी देवी से विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद पता चला की उनका पति शराब पीता है। इस बात को लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था।
परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम को शराब पीने को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। उसके बाद पत्नी किसी काम से किचन में चली गई । इसी दौरान गजेंद्र गुस्से में आकर जहर खा लिया। ज़हर खाने के बाद उसके घर में किसी को नहीं बताई।
जब तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिवालो ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात करीब 12 बजे गजेंद्र की मौत हो गई।
ये भी पढ़े: Himachal Pradesh: कबाड़ी की आड़ में करता था नशे का कारोबार, संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश
पति की मौत के बारे में परिजनों ने पत्नी मुन्नी को नहीं बताई। सुबह पोस्टमार्टम शुरू हो गई। इधर पत्नी बार-बार फ़ोन कर पत्नी के बारे में पूछ रही थी। जब परिजनों ने उसे पति की मौत खबर बताई। रविवार की दोपहर मुन्नी देवी ऊपर अपने कमरे में गई और साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई।
परिजन जब घर पहुंचे तो मुन्नी फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतारा तो उसकी साँस चल रही थी। परिजन उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रख गया है।
