उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल लार थाना (lar police station) क्षेत्र के एक गांव में 80 हजार रुपए लेकर 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची को हरियाणा (Haryana) के 48 साल के अधेड़ उम्र के सख्श को बेच दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची मांग में सिंदूर लगाकर अपने स्कूल पढ़ने पहुंच गई। जिसे देखकर प्रधानाध्यापक सकते में आ गए। उन्होंने पूछा तो बच्ची ने पूरी आपबीती बताई।
बताया जाता है कि किशोरी गांव के ही एक स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा है। सोमवार को वह काफी दिनों बाद स्कूल पहुंची थी। कुछ ही देर में किशोरी की मां स्कूल पहुंची और छात्रा को सबके सामने ही पीटने लगी। इसी दौरान बचकर भागी तो छात्रा ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच गए और किशोरी से पूछताछ की। तब बच्ची ने पुलिस को भी आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें:- UP News: स्कूल में लगे झूले से गिरा सातवीं कक्षा का छात्र, इलाज के दौरान की मौत
बच्ची बोली- मेरी मर्जी के बिना शादी करा दी
पुलिस को नाबालिग ने बताया कि,” मेरी शादी बिना मेरी सहमति से हुई है। मेरे माता-पिता ने 80 हजार रुपये लेकर करीब एक महीने पहले हरियाणा के मुझसे उम्र में काफी बड़े आदमी से करा दी थी। जहां मुझे जबरन रखा गया। एक दिन मैं मौका पाकर भाग निकली। वहां से किसी तरह ट्रेन पकड़कर 18 जुलाई को देवरिया अपने घर आ गई। यहां आई तो मम्मी ने मुझे डांटा और मारा। अब मैं वापस नहीं जाना चाहती।”
बच्ची के माता-पिता को थाने ले गई पुलिस
बच्ची की बात सुनकर पुलिस नाबालिग छात्रा के साथ उसके माता-पिता को थाने ले आई। वहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के माता-पिता एक गिरोह के शिकार हुए हैं जो गरीब परिवारों को निशाना बनाता है। उन्हें कुछ पैसे देकर बड़े सब्जबाग दिखाकर दूसरे प्रांतों में छोटे बच्चों की शादी करा देता है। उसके बदले उन्हें अच्छे खासी रकम मिल जाती है।
यह भी पढ़ें:- PF अकाउंट पर 8.15% ब्याज की मंजूरी, अब कितना ज्यादा मिलेगा ब्याज, पढ़िए खबर
कई दिनों बाद स्कूल पहुंची थी बच्ची
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। इस वजह से उसका नाम काट दिया गया था। सोमवार को जब वह अचानक स्कूल पहुंची और उसकी मांग में सिंदूर देखा तो हैरानी हुई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान की
लार थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर राहुल कुमार सिंह ने कहा कि 11 साल की नाबालिग को बेचने का मामला संज्ञान में आया है। इसमें आरोपी की पहचान हो गई है। नाबालिग का बयान दर्ज किया जाएगा। उसके माता-पिता को तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलते ही किशोरी को बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।