Kannauj: शादी के पहले पंडित जी बोले थे, ‘गृहस्थी में सच्चाई और विश्वास सबसे ज़रूरी होता है।’ लेकिन यहाँ तो दूल्हे का ‘विश्वास’ टूटा और घरवालों की ‘सच्चाई’ ही बेहोश हो गई! दुल्हन अपनी मौसी के साथ आई, फिर सुहागरात में सबको ‘गहरी नींद’ सुलाकर गहनों संग विदा हो गई। यह देखकर रावण भी सोच रहा होगा – “मैंने तो सिर्फ़ सीता जी का हरण किया था, ये तो पूरा घर ही उठा ले गईं!”
अब दूल्हे के दोस्त उसे समझा रहे होंगे “भाई, शादी के पहले सिर्फ़ कसमे-वादे ही नहीं, थोड़ा ‘क्राइम पेट्रोल’ भी देख लेना चाहिए था!”
ये भी पढ़ें: Arkestra Viral Girl: आर्केस्ट्रा के वायरल गर्ल आरती ने मनीष कश्यप को खूब लताड़ा
कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की हरदोई में शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन विदा होकर आई तो के साथ उसकी मौसी भी आ गई। सुहागरात को ही दुल्हन ने खाना बनाया और उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया। उसके बाद दूल्हे का पूरा परिवार बेहोश हो गया और दुल्हन और उसकी मौसी जेवर लेकर निकल गईं। हालांकि बाद में इन दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
अब कहानी पर आते हैं,
कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव रहने वाले गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई के रहने वाली पूजा के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई थी लेकिन सुबह होते ही नीलू का सपना टूट गया।

दुल्हन बिदा होकर घर पहुंची सुहागरात को ही नव विवाहित ने पूरे परिवार के खाना बनाया और उसमे नशीला पदार्थ मिलकर सबको खिला दिया और जेवरात लेकर फरार हो गई। साथ में आई लड़की की मौसी गुड़िया भी इस कारनामे में शामिल थी। लड़के के पिता जयचंद ने बताया दुल्हन की मौसी विधवा थी तो उसने कहा था मेरी भी शादी गांव में किसी के साथ करवा देना तो मेरा भी घर बस जाएगा।
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar: कॉलेज जाने को बोलकर प्रेमी के साथ पहंची होटल, पीछे से परिजन पहुंचे
इसीलिए लड़की की मौसी गुड़िया भी साथ आई थी। रात करीब 11:00 बजे लड़की ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला कर सबको खिला दिया। खाना खाने के बाद घर के सभी लोग बेहोश हो गए जब सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की और उसकी मौसी की खोज शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने लड़की की मौसी को गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खेत में नशे की हालत में पड़ा पकड़ लिया जबकि लुटेरी दुल्हन फरार हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के पहुंचते ही लड़की भी कहीं से आ गई और पुलिस के साथ कोतवाली चली गई।