Kanpur Dehat: फ्री में गोलगप्पा ना खिलाने पर दुकानदार को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ फ्री में गोलगप्पे ना खिलाने पर एक व्यक्ति ने गोलगप्पे वाले की बुरी तरह पिटाई कर दी। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दबंग आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- ईरान ने Pakistan पर दागी मिसाइलें, आतंकवादियों के ठिकानों को बनाया निशाना

दरअसल कानपुर देहात के मूसानगर में रहने वाले 40 वर्षीय प्रेमचंद्र निषाद अपनी पत्नी बेटे और तीन बेटियों के साथ किराए के मकान में रहते थे। प्रेमचंद्र अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ठेले पर गोलगप्पे बेचते थे। आरोप है कि रोज की तरह प्रेमचंद्र देर रात ठेला लेकर हर लौट रहे थे। तभी सफीपुर मोड़ के पास दबंगों उसे रोका और फ्री में गोलगप्पे खिलाने को कहने लगे।

इस पर प्रेमचंद्र ने उनका विरोध किया तो दबंगों ने गली गलौज शुरू कर दी और उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने बीच बचाव किया तो प्रेमचंद्र अपने घर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने पत्नी को बताई। उसके बाद देर रात प्रेमचंद्र की हालत अचानक बिगड़ गई। उसके बाद परिजन प्रेमचंद्र को प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां से उसे उर्सला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रेमचंद्र ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 10वें चीते की मौत, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

अगले दिन सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुन्ह्ची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। परिजनों ने दबंगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगया है।

इस मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया की प्रथम दृष्टिकोण में मृतक के शरीर पर बाहरी कोई भी ऐसी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह प्रतीत हो कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामला पेशबंदी का भी है, क्योंकि जिस पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, उसने मृतक के भतीजे के खिलाफ एससी-एसटी के साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी