साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर मोहन जुनेजा का निधन हो गया है. उन्हें हाल ही में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था. एक्टर इसके पहले भाग में भी नजर आए थे. इसी फिल्म से उन्हें दुनियाभर में खास लोकप्रियता हासिल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. अब इलाज के दौरान ही मोहन ने 7 मई को दम तोड़ दिया. अब उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई हैरान है.

पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी जाने लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आज ही मोहन जुनेजा का अंतिम संस्कार किया जाने वाला है. गौरतलब है कि मोहन को ‘केजीएफ’ में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर के किरदार में देखा गया था. वैसे, एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन के तौर पर की थी. इसके बाद वह तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने. अपने लंबे करियर में वह 100 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें फिल्म ‘चेतला’ से इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए बड़ा ब्रेक मिला.

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास