अनुमानित फोटो

उप कृषि निदेशक डा आशुतोष मिश्र ने बताया है कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत किसान पाठशाला का आयोजन प्रथम माड्यूल 14 सितम्बर से 15 सितम्बर तथा द्वितीय माड्यूल 20 सितम्बर, 2021 से 21 सितम्बर, समय अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है,

जिसमें किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, मूल्य संवर्द्धन एवं पराली प्रबन्धन के लिए कृषको को जानकारी प्राप्त करायी जायेगी, किसान पाठशाला जनपद के अन्तर्गत 108 न्याय पंचायतों में चलायी जा रही है, जिसमें कम से कम 100 कृषको को प्रतिभागिता रहेगी जिसमे 75 पुरुष तथा 25 महिला कृषको को सम्मिलित होना है, इस पाठशाला में जनपद के अग्रणी कृषको, प्रधान, भूतपूर्व प्रधान तथा अन्य प्रगतिशील कृषको की उपस्थिति रहेगी। उपरोक्त के क्रम में उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि वे अपने-अपने न्याय पंचायत में आयोजित हो रही किसान पाठशालाओं में सम्मिलित होकर कृषि से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करें।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब