देवरिया में कोरोना का ग्राफ कभी बढ़ रहा है तो कभी घाट रहा है। जिले में आज (सोमवार को) कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 527 है जबकि 507 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में है, ख़ुशी की बात ये है कि जिले में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 20302 पहुंच गई है, सूबे में अब तक कुल 225 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।
आपको बतादें कि जिले में आज जाँच के लिए कुल1929 सैंपल लिए गए थे, जिसमे 783 एंटीजन व 1146 आरटीपीसीआर शामिल है। 1929 सैंपल जाँच में 30 लोग पॉजिटिव पाए गए।