देवरिया में कोरोना का ग्राफ कभी बढ़ रहा है तो कभी घाट रहा है। जिले में आज (सोमवार को) कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 527 है जबकि 507 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में है, ख़ुशी की बात ये है कि जिले में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 20302 पहुंच गई है, सूबे में अब तक कुल 225 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।

आपको बतादें कि जिले में आज जाँच के लिए कुल1929 सैंपल लिए गए थे, जिसमे 783 एंटीजन व 1146 आरटीपीसीआर शामिल है। 1929 सैंपल जाँच में 30 लोग पॉजिटिव पाए गए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं।