Kushinagar जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के एक गांव में पड़ोस के युवक ने एक 4 साल की बच्ची से एक महीने में 2 बार बलात्कार किया। पहली बार जब युवक ने रेप किया था तो गांव के लोगों ने आरोपी को बचने के लिए पंचायत किया और मामले को सुलह करा दी। इसके बाद आरोपी ने मासूम के साथ साथ दूसरी बार रेप किया तो गांव में 4 दिन पंचायत करने के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।
ये भी पढ़े: Jammu: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को चाकू मारकर की हत्या, पेशे से दोनों डॉक्टर
7 फ़रवरी 2023
4 वर्षीय मासूम की माँ ने बताया कि 7 फ़रवरी बेटी घर के बहार खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले लड़के ने ने टॉफी खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और अपने घर में बच्ची के साथ दरिंदगी की। जिस समय आरोपी घटना को अंजाम दिया था उस वक़्त आरोपी की माँ बकरियों को चराने के लिए बाहर गई थी। बछकि रोटी हुई घर पहुंची तो माँ ने देखा बच्ची को ब्लीडिंग हो रही थी।
बच्ची की माँ ने मीडिया से बताया- बेटी को तड़पता देख मैंने पहले गांव के डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार ना होता देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली, मोतीचक लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों के छुट्टी पर होने का हवाला देकर बिना इलाज के लौटा दिया गया। इसके बाद मैंने एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया। ब्लीडिंग बंद हुई तो मैंने बच्ची से पूछा तो उसने पड़ोस के लड़के का नाम टूटी फूटी भाषा में बताया।
ये भी पढ़े: Agra : होली खेलने निकली 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बच्ची की माँ ने आगे बताया- इसके बाद मैं थाने जाने लगी तो गांव के कुछ बड़े लोगों ने मुझे रोका और समझौता करने की बात कहने लगे। बेटी के इलाज का खर्च उठाने को कहा। बोले गांव की बदनामी होगी। ये सब सुनकर मैं थाने नहीं गई।
5 मार्च 2023
उसके बाद मामला सही हो गया ,बच्ची भी धीरे-धीरे ठीक हुई और मोहल्ले के बच्चो के साथ फिर से खेलने लगी। लेकिन आरोपी नहीं सुधरा। 5 मार्च को आरोपी फिर बच्ची को गॉड में उठा ले गया और घर ले जाकर फिर से रेप किया। बच्ची फिर खून से लथपथ हालत में घर पहुंची तो बच्ची की माँ देखर हैराह हो गई।
इसके बाद बच्ची की माँ ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो फिर गांव के लोगों ने पंचायत बिठाई और मामले को रफा दफा करने को कहा। लेकिन इस बार 4 दिन बाद गुरुवार को बच्ची के पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन केस दर्ज नहीं किया है।
ये भी पढ़े: Kushinagar: दहेज़ के लिए नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट
Kushinagar एसपी बोले- पिता की तहरीर के बाद पुलिस गांव पहुंची और पूछताछ की, तबतक आरोपी फरार घर से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़िता आज दोनों पक्षों को बुलाया गया है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं। आरोपी भी नाबालिग है। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बच्ची का मेडिकल करवाया जाएगा।