Site icon Sachchai Bharat Ki

Kushinagar: घर में आग लगने से एक महिला समेत 5 बच्चो की जलकर मौत

Kushinagar

उत्तर प्रदेश के Kushinagar जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई है जिसमे एक महिला और उसके 5 बच्चे शामिल हैं। देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे से पुरे इलाके में मातम पसर गया है। घटना के समय बच्चो के पिता नवमी घर के बहार सो रहे थे जबकि महिला अपने पांच बच्चो के साथ घर के अंदर सो रही थी। सोते समय आग लगने से आग में घिरे सभी लोगों की मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू अपया और सभी मृतकों के शव को बाहर निकला। हादसे की ख़बर मिलते ही डीएम और एसपी रात में ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुरे मामले की जाँच का आदेश दिया।

UP News:अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक के साथ फरार हुई महिला, पुलिस वाले भी हैरान

Kushinagar के रामकोला नगर के उर्दहा  नंबर 2 में नवमी अपनी पत्नी और 5 बच्चो के साथ रहते थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए । गर्मी ज्यादा होने के कारण महिला का पति नवमी घर के बाहर सो गया जबकि संगीता अपने 5 बच्चो लक्ष्मीना, रीता, गीता और बाबू के साथ घर के अंदर सोई थी। देर रात अचानक घर में आग लग गई। आग की तेज लपटों की वजह से नवमी की आंख खुल गई . नवमी आग बुझाने की पूरी कोशिश करता रहा लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी .

नहर के किनारे मकान होने की वजह से गांव वाले भी मौके पर नहीं पहुँच पाए . जिसकी वजह से आग बुझाने में देरी हो गई. इसके चलते आग पूरे घर में फैल गई. देखते ही देखते घर में आग से घिरी 38 वर्षीय संगीता, 10 वर्षीय अंकित, 9 वर्षीय लक्ष्मीना, 3 वर्षीय रीता, और 1 वर्षीय बाबू की जलकर मौत हो गई .

आग लगने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामकोला थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और शव बाहर निकलकर पोस्टमार्टंम के लिए भेजवाया .

Exit mobile version