जानकीनगर। बुधवार की सुबह जनपद मुख्यालय रवींद्रनगर से कुछ दूरी पर एक कंकाल मिला। उसका सिर और एक पैर था। वहां से मिले कपड़े और सामान के आधार पर शव किसी भिखारी का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार पता चला है कि चौपरिया गांव की कुछ महिलाएं घास काटने गई थी। सड़क के किनारे खेत में सुबह करीब नौ बजे कंकाल देख महिलाएं डर गईं। वहां से निकलकर शोर मचाने पर लोगों को इसकी जानकारी हुए । इसकी सूचना मिलाने पर धर्मपुर गांव के प्रधान मुकेश प्रताप सिंह ने गांव के चौकीदार कन्हैया को बुलवाया। उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। वहां से मिले कपड़े और सामान के आधार पर शव किसी भिखारी का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर एसपी सचिंद्र पटेल अपने पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मौके का जायजा लिया। कसया थाने के एसओ अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि सिर और एक पैर मिला था। शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन वहां मिले कपड़े, झोले और अन्य सामान के आधार पर लोगों ने एक भिखारी होने का अनुमान लगाया। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।