Manish Sisodia

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia को शराब नीती के केस में सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि सीबीआई कि पूछताछ में आबकारी विभाग के एक आईएएस अधिकारी ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है। अधिकारी ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी जिससे सरकार को मुनाफा न होकर व्यापारियों को ज्यादा मुनाफा हो। सीबीआई ने इस बयां के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की।

ये भी पढ़े: Target killing: आतंकियों ने एक और कश्मीरी पंडित को मारी गोली

एक सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारी ने Manish Sisodia पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है। सीबीआई ने सिसोदिया और अधिकारी को आमने-सामनेबैठकर पूछा तो सिसोदिया कई सवालों के जवान नहीं दे पाए। सवालो का जवाब ना देना सिसोदिया के गिरफ़्तारी की वजह बनी।

मनीष सिसोदिया का आज मेडिकल टेस्ट होगा और सोमवार की दोपहर में कोर्ट में पेश किया जायेगा। मनीष सिसोदिया के गिरफ़्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले Manish Sisodia ने ट्वीट कर लिखा था- आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।

ये भी पढ़े: Odisha: पति ने पूरा किया पत्नी का सपना, बनवाया 7 करोड़ रुपये का मंदिर

मनीष सिसोदिया के गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेतओं का बयां आना शुरू हो गया है।
AAP के राष्टीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा- मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, फिर गिरफ्तारी कैसे हुई। दोनों चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं है। अब CBI कोर्ट में कहेगी, ये बड़े प्रभावी हैं। इसलिए इन्हें जांच होने तक जेल में रखा जाए।

AAP विधायक आतिशी ने कहा- मनीष सिसोदिया ने आठ साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया पलट कर दी। उन्हें इसी की सजा मिल रही है। भाजपा कह रही है कि ये 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है। ये पैसा कहां है। CBI ने सिसोदिया के घर, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों तक की तलाशी ली, लेकिन ये रुपया नहीं मिला। ये रुपए कहां हैं। सरकार ये नहीं बता पा रही है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी