Delhi, AAP, Arvind Kejriwal, Liquor Scam ,update on Liquor scam ,ED will inquiry ,Manish Sisodia, two other people Arrested from Hyderabad

Liquor Scam: शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए ED तिहाड़ जेल पहुंची। जानकारी के मुताबिक, ED की टीम इस मामले में दो और गिरफ्तार आरोपियों के साथ तिहाड़ सवाल करने के लिए पहुंची। जिन्हें गिरफ्तार किया गया वो हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल है। बात दें कि 6 मार्च को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 14 दिन यानी 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट कल फैसला सुनाएगा।

ये भी पढ़े: Satish Kaushik Death: फिल्मी जगत में शोक का माहौल, ट्वीट कर कईओं ने जताया दु:ख

वही, ED ने दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर कविता ने ED से एक हफ्ते का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगी, लेकिन महिला आरक्षण बिल के समर्थन में दिल्ली में 10 मार्च को उनके प्रस्तावित धरने के मद्देनजर बयान की तारीख पर कानूनी राय लेंगी। कविता से पहले ही CBI हैदराबाद में पूछताछ कर चुकी है। 12 दिसम्बर को हुई पूछताछ में के कविता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी।

केजरीवाल ने किया गिरफ्तारी का विरोध

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ खुब विरोध किया। बता दें कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल में 1 में रखने का विरोध हो रहा है। इसपर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं कि केंद्र सिसोदिया की राजनैतिक हत्या कराना चाहता है। इस जेल में खूंखार आतंकी हैं। सिसोदिया ने विपश्यना सेल में रखने की मांग की थी, उन्हें वहां रखा जाना चाहिए था।

ये भी पढ़े: Crime News: प्रेम-प्रसंग में सौतेले भाई-बहन ने की माँ की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब