Lucknow के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर India-England का वर्ल्ड कप होने वाला है. इसी बीच टिकटों की बुकिंग को लेकर एक फर्जीवाड़ा सामने आया है. एक वेबसाइट के जरिए टिकट के लोगों को चुना लगाया जा रहा है. यूपी के क्रिकेट असोसिएशन ने मैच देखने के टिकट खरीदने वाले लोगों को आईसीसी के अधिकृत वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग करने का सुझाव दिया है.
दरअसल जब क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए वेबसाइट देख रहे हैं तो वे एक फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं. एक फर्जी वेबसाइट iccw0rldcuptickets.com टिकट बेचने का दावा कर लोगों को खूब चूना लगा रही है.
इस वेबसाइट पर Lucknow में होने वाले India-England मैच का टिकट 2 हजार से लेकर 18790 रूपए तक में बेचने का दावा किया जा रहा हैं. लोगों को ठगने के लिए उनका ईमेल और अन्य डाटा ले लेते हैं और उन्हें जल्द ही टिकट भेजने का दवा करते हैं और फिर इसके लिए टिकट खरीदारों से पैसे ले लेते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने जल में फंसाने के लिए टिकट पर भरी मात्रा में छूट देतें हैं.
इतना ही नहीं शातिर ठग वेबसाइट के लिंक के जरिए सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर इसका खूब प्रचार-प्रसार करते हैं. जिसकी वजह से कई लोग इसने झांसे में आसानी से आ जाते हैं. ठगी का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने इस वेबसाइट को फर्जी घोषित कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: राम मंदिर में नए पुजारियों की होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
यूपी क्रिकेट असोसिएशन के SEO अंकित चटर्जी ने कहा हैं कि क्रिकेट प्रेमियों को सभी टिकट आईसीसी की अधिकृत वेबसाइट बुक माई शो से ही खरीदनी चाहिए. कहीं और से की गई बुकिंग के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन जिम्मेदार नहीं होगा.
वहीं 50 हजार की क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में 8000 हजारों टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी जबकि अन्य टिकट यूपी क्रिकेट एसोसिएशन दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए बेचेगा. हालांकि जब लोग बुक माई शो पर टिकट की बुकिंग करने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्हें टिकट सोल्ड आउट का संदेश आ रहा है.
नोट: इस तरह के फर्जीवाड़ा से बचने के लिए इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि क्रिकेट प्रेमी ठगी का शिकार होने से बचे.