Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक 8 साल कि बच्ची के हत्या चौकाने वाला मामला सामने आया है। इससे भी हैरान करने वाली बात हत्या करने की वजह है। यहाँ एक पति-पत्नी ने 8 साल की मासूम को सिर्फ इसलिए मार दिया उनकी पौरुष शक्ति बढ़ जाए साथ ही ज्यादा लम्बे समय तक जवान बने रहे। इसके लिए महिला ने अपने पति से पहले 8 साल की बच्ची को किडनैप करवाया उसके बाद पूजा-पाठ की फिर कलावा से मासूम का गला घोटकर मार डाला।
ये भी पढ़ें: Bijnor: चचेरे देवर को हुआ भाभी से प्यार, भाई ने रंगे हाथ पकड़ा, ऐसे लिया बदला
1 फ़रवरी को मासूम की लाश नाले में सदी-गली हालत में मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति सोनू ने पकड़े जाने के डर से पहले ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। पूरा मामला जिले के सैरपुर थाना क्षेत्र का है।
![Aradhya Murder Case](https://sachchaibharatki.com/wp-content/uploads/2025/02/Aradhya-3_00000-1024x576.jpg)
आरोपी महिला ने अपने बयान में बताया कि लगभग 4 साल पहले उसके पति को एक बाबा मिले थे। बाबा ने उसके पति को जिन्न साधना का मंत्र दिया था। उन्होंने पति से कहा था कि अगर किसी बच्चे कि बलि दे दोगे तो तुम्हारा पौरुष शक्ति हमेशा बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: अधिवक्ता को चोर की मदद करना पड़ा भारी, जेब से निकल लिए इतने पैसे
इस मामले में DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तंत्र-मंत्र के चलते सोनू ने पत्नी जुगनू के साथ मिलकर आराध्य कि हत्या की थी। पुलिस को मामले की जानकरी होने के डर से सोनू ने पहले पत्नी जुगनू की गला दबा दिया जब वो बेहोश हो गई तो मारा समझकर खुद भी फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी।
![](https://sachchaibharatki.com/wp-content/uploads/2025/02/Aradhya-2_00000-1024x576.jpg)
घटना से जुडी जानकारी पुलिस टीम को मिली थी। सोनू ने ही आराध्य की हत्या की है इसका खुलासा चूड़ी का डब्बा बांधने वाली रस्सी से हुआ। मासूम को बांधने में जिस रस्सी का इस्तेमाल किया था ठीक वैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी थी। सोनू के घर की तलाशी के बाद पता चला।
![](https://sachchaibharatki.com/wp-content/uploads/2025/02/Aradhya-4_00000-1024x576.jpg)
इसके पहले भी CCTV में आराध्य सोनू के घर के पास दिखी थी। घटनास्थल के पास सोनू भी साइकिल से जाता दिखा। इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस की टीम सोनू के घर पहुंची और उसकी पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया। जुगनू के निशानदेही पर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।