Lucknowजगदीश के चहेते बेटे कि शादी तय हो गई थी। जगदीश की माली हालत ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से बेटे की शादी में पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए घर की जमीन बेचना चाहते थे। जिसका बड़ा बेटा विरोध करता था।

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक बेटे ने हथौड़े से मारकर अपने माँ-बाप को मौत के घाट उतार दिया। शनिवार की रात किसी बात को लेकर बेटे का माँ-बाप से कहासुनी हो गई। उसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि बेटा कमरे एक हथौड़ा लेकर। हालाँकि पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने कि नाकाम कोशिश की लेकिन आरोपी ने दोनों धक्का देकर हटा दिया।

Muzaffarnagar: कॉलेज जाने को बोलकर प्रेमी के साथ पहंची होटल, पीछे से परिजन पहुंचे

इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ हथौड़े माँ-बाप पर हमला किया। हमले से माँ-बाप खून से लथपथ होकर जमीं पर गिर पड़े और चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। लोग घायल पति-पत्नी को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया।

पूरी घटना मोहनलालगंज के जबरौनी गांव की है। जहाँ 70 वर्षीय जगदीश अपने अपने 68 वर्षीय पत्नी 2 बेटों और बहु के साथ रहते थे। ADCP अमित कुमावत ने बताया कि आरोपी बेटा विशनेश फरार है। उसकी तलाश के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं। किसी बात के लिए माँ-पिता ने कहासुनी के बाद बेटे ने ये कदम उठाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। बीती रात इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर हथौड़े से माँ-पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Bihar में नवविवाहिता पत्नी से लिया अजीब बदला, महिला और पुलिस भी हुई हैरान

ADCP ने आहे बताया कि जगदीश के चहेते बेटे कि शादी तय हो गई थी। 10 दिन पहले तिलक था। जगदीश कि माली हालत ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से बेटे की शादी में पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए घर की जमींन बेचना चाहते थे। जिसका बड़ा बेटा विरोध करता था।

आरोपी बेटा बेरहमी से माँ-पिता को मार रहा था और पत्नी चीख-चिल्ला रही थी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे लोग मौ का तांडव देखते रहे। आरोपी की पत्नी इकठ्ठा हुए लोगों से गुहार लगा रही थी और कह रही थी बाबू को बचा लो, लेकिन तमाशबीन बनी भीड़ से कोई भी बचने के लिए नहीं आया। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा आसानी से फरार हो गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत