LucknowLucknow: UP STF ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Lucknow: UP STF ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 2 लोगों को किया गिरफ्तारउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नकली नोट छापने वाले एक एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। UP STF ने असली नोट के बदले दोगुने नकली नोट देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के लोग युवाओं को ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर बाजार में नकली नोट चलाने के लिए तैयार करते थे। इन्हे पहले असली नोट देते थे उसके बाद नकली नोट देना शुरू करते थे।

ये भी पढ़ें: UP News: मुहर्रम के दिन हुआ बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार से टकराया ताजिया, एक की मौत

UP STF की टीम ने इनके पास से कागज़ पर रंगीन प्रिंटर से छापे गए 500 रूपए के नकली नोट के 50 गड्डी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये गिरोह एक बाजार में लाखों रूपए के नकली नोट चलाने के बाद उस इलाके को ही छोड़ देते थे। उसके बाद नए ठिकाने की तलाश में जुट जाते थे। STF की टीम गिरोह के बाकि सदस्यों की की तलाश में जुटी है।

दरअसल, STF सीओ दीपक कुमार की टीम ने गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कुर्सी रोड स्कार्पियो क्लब के पास घेरेबंदी की। यहाँ से राजस्थान के बीकानेर के नोख नया गांव के रहने वाले रामस्वरुप विश्नोई और विष्णु शर्मा को गिरप्तार किया गया।

इनके पास से भरी मात्रा में नकली नोट बरामद की गई। साथ ही इनके पास से 3 मोबाइल , स्टॉम्प, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, 8 आईडीबीआई बैंक की स्लिप के साथ 2810 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। ये सभी लखनऊ के युवक को नकली नोट की सुपली करने के लखनऊ आए थे।

ये भी पढ़ें: Deoria Crime: जान से मारने की धमकी देकर किशोरी किया दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज

ATF की टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो जल्दी अमीर बनने के सपने देखते थे। इसके बाद उन्हें आमिर बनने का सपना दिखाकर बाजार में नकली नोट चलवाते थे। जब युवक उनके झांसे में आ जाते थे तो उनको छोटी रकम के बदले दोगुना नकली नोट देने का झांसा देते थे।

कैसे चलते थे नकली नोट ?
बाजार में चलाने के लिए पहले असली नोट देते थे और बाद नकली नोट देकर बाजार में चलवा देते थे। क्योकि असली नोट चलाने के बाद नकली नोट को चलाने में आसानी होती थी। युवक जब दोबारा नकली नोट कि डिमांड करते थे तो गिरोह के लोग बड़ी रकम का शर्त रखते थे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास