Maharashtra: आम तौर पर एक बकरे की कितनी कीमत हो सकती है, दस हजार, पचास हजार या ज्यादा से ज्यादा एक लाख तक हो सकता है. लेकिन मुंबई के इ बकरे की कीमत जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. मुंबई में एक बकरे के मालिक ने उसकी कमर सवा करोड़ रखा है. चौक गए ना ! लेकिन ये सच है ..
दरअसल, सवा करोड़ का ये बकरा महाराष्ट्र में था लेकिन अब नहीं है . किसी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई . बकरे के मौत की वजस से उसका मालिक सदमे में है . इतने महंगे उस बकरे का नाम शेरू था . उसके मालिक ने उसे बड़े लाड़-प्यार से पला था . हालाँकि इसकी भी एक खास वजहस थी .
ये भी पढ़े: Bihar में 8 युवकों ने मिलकर नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि मालिक ने सवा करोड़ के इस बकरे को बकरीद पर कुर्बानी के लिए बेचने के लिए रखा था . लेकिन बकरीद से पहले ही उसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई.
मिली जानकरी के अनुसार पिछले कुछ दिन से बकरा बीमार चल रहा था . उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन उसकी हालत में कोई सुधर नहीं हो रहा था और अंततः उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है उस बकरे का जन्म लगभग 2 साल पहले हुआ था .वो इसलिए भी ज्यादा खास था क्योकि जब उसका जन्म हुआ था तो उसके शरीर पर उर्दू में ‘अल्लाह’ और “मोहम्मद” लिखा हुआ था .बस इसी वजह से इसकी कीमत करोड़ो में हो गई . बकरीद में कुर्बानी के लिए मालिक इसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये लगाया था .
ये भी पढ़े: Bihar: बहन ने कि प्रेमी से शादी तो भाई ने जिन्दा बहन का किया अंतिम संस्कार
आपको बतादें की बकरे के जन्म के बाद मालिक ने इसकी खूब सेवा की थी. इसका मालिक इसके खान-प् को लेकर काफी ध्यान देता था. बकरा खाने में काजू, बादाम, सेव और संतरा भी खाता था . यही वजह है की इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई थी.
बकरे की वजन की बात करें तो उसका वजन 100 किलो था. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बकरे के मालिक का सपना था की वह सवा करोड़ में बकरे को बेचकर वह स्कूल खोलना चाहता था लेकिन बकरे की मौत ने उसके सभी अरमानो पर पानी फेर दिया.