Maharashtra

Maharashtra के मुंबई से एक लड़की के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार हत्यारे ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है। ये हत्याकांड पिछले दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्यकांड और इस साल हैदराबाद में हुए अनुराधा रेड्डी हत्याकांड की यादें ताज़ा कर दी है। लड़की के क़त्ल का आरोपी उसका लिव इन पार्टनर ही है।

आरोपी पार्टनर ने पेड़ काटने वाले कटर से महिला का बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए कोशिश करने लगा। मीरा-भायंदर कोर्ट ने आरोपी मनोज को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा जिसके बाद उसे कोर्ट से पुलिस थाने ले जाया गया।

ये भी पढ़े: मुख़्तार अंसारी के शूटर की Lucknow के सिविल कोर्ट में हुई हत्या

दरअसल, संदिग्ध की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में सरस्वती वैद्य के साथ लिव इन में रह रहा था। बुधवार को नयानगर पुलिस थाने को इमारत के निवासियों का फोन आया कि दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।

बुधवार 7 जून की शाम मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में अचानक पुलिस की टीम पहुंची और सीधे उस फ्लेट का रुख किया, जहां से बदबू बाहर आने की खबर मिली थी। सातवीं मंजिल पर मौजूद इस फ्लैट में पहुंचते ही पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि वहां पुलिस को वो मजार देखने को मिला जैसा उसने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बारे में मीडिया में पढ़ा और सुना था। Maharashtra Crime

पुलिस को उस फ्लैट से एक महिला के शव के के टुकड़े मिले। मृतक महिला की पहचान सरस्वती बैद्य के रुक की गई है। मौके से पुलिस को तीन पेड़ काटने वाले कटर भी मिले। उसके बाद पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रोंगटे खड़े कर देने वाला कहानी सुनाया।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: लाठी-डंडो से पीटकर प्रेमिका को उतरा मौत के घाट

पुलिस की पूछ-ताछ में आरोपी मनोज साहनी ने बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती बैद्य ने किसी वजह से खुदखुशी कर लिया जब वह वापस लौटा तो सरस्वती का शव देखकर घबरा गया। उसने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बारे में बहुत सुना था, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की सोची।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज साहनी ने पुलिस को बताया कि शव को काटने के लिए बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया था। वह तीन दिनों तक घर में अपनी लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े करता रहा। आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे. शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला। उसने हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शव के कुछ टुकड़ों को उबालकर कुत्तों को भी खिलाया था। Maharashtra

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट