Meerut: सरधना थाना क्षेत्र के अक्खेपुर जंगल में मिले अधजले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप उर्फ रानू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में टेंपो चालक ने ईंट से हमला कर सोनू की हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने शव पर मोबिल ऑयल डालकर आग लगा दी और जंगल में फेंक दिया।
8 दिन बाद मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
सोनू कश्यप की हत्या को करीब 8 दिन बीत चुके थे। जब अक्खेपुर के जंगल में अधजला शव बरामद हुआ तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: Deoria: आधुनिक बस स्टैंड निर्माण में देरी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, सरकार को अंतिम मौका
शराब पार्टी के बाद हुआ विवाद, ईंट से वार कर हत्या
मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक रानू अपने परिवार का इकलौता सहारा था और मौसी के यहां रहकर गुजर-बसर करता था। जांच में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उस टेंपो चालक को हिरासत में लिया, जिसके साथ रानू को आखिरी बार देखा गया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में उसने ईंट से रानू के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Bangladesh News: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, CNG ऑटो-रिक्शा लेकर फरार हुए बदमाश
शव जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने के लिए शव पर मोबिल ऑयल डालकर आग लगा दी। इसके बाद अधजले शव को जंगल में फेंक दिया गया ताकि पहचान न हो सके। हालांकि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
विधायक अतुल प्रधान ने उठाए सवाल, की आर्थिक मदद
सरधना विधायक और सपा नेता अतुल प्रधान ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना को दिल दहला देने वाला बताया और दावा किया कि युवक को जिंदा जलाकर मारा गया।
अतुल प्रधान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आर्थिक सहायता के तौर पर एक लाख रुपये देने की घोषणा की, जिसमें से 25 हजार रुपये मौके पर ही परिवार को सौंपे। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि किसी भी साजिश की कड़ी न छूटे।
