Deoria
Deoria जिले के भटनी थाना क्षेत्र से बुधवार की रात एक युवती गायब हो गई। युवती के पिता ने बृहस्पतिवार सुबह थाने जाकर युवती के लापता होने की ख़बर पुलिस की दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया लेकिन युवती का फ़ोन बंद आ रहा था। शुक्रवार जैसे ही युवती ने मोबाइल ऑन किया पुलिस को उसका लोकेशन बिहार के विजयीपुर में मिला।
ये भी पढ़िए: Republic Day: 74वां गणतंत्र दिवस 2023, भारतीय गणतंत्र के लिए खतरे
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पता लगाकर युवती और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को थाने बुलाया गया। युवक विहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों एक साल पहले रिश्तेदारी के शादी में मिले थे तब से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।
यूपी पुलिस (Deoria Police) ने बिहार पुलिस कि मदद से युवती और उसके प्रेमी तक पहुँच गई। दोनों को जब थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने की और शादी करने की बात कही। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व घर से लापता प्रेमी युगल को पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई है। दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है।
