Mobile Phone Export, Ashwini Vaishnav, Economic Growth, Technology, Indian Exports, Digital India, Trade Prospects, Mobile Industry, Global Market, Union Minister of Electronics and Information Technology,

Mobile phone Export: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोबाइल से संबंधी विचारों को रखते हुए अपने लक्ष्य के बारे में बताया। वैष्णव ने इस बारे में बुधवार को एक वित्त-प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि देश में बने मोबाइल फोन का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह 50-60 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। जिससे इसमें पांच गुना की बढ़त होगी। वही, पिछले साल लगभग 11 अरब डॉलर के मोबाइल निर्यात हुआ था।

रोजगार के नए मौके

केंद्र मंत्री अश्विनी वैष्णव यह भी कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार 10 लाख से बढ़कर 25 लाख तक पंहुच जायेगा। बता दें कि 10 साल पहले भारत 98% मोबाइल फोन का आयात करता था। लेकिन आज लगभग 99% फोन भारत में ही बनते हैं। इस मौके पर वैष्णव ने भारत की विकास पर एक प्रस्तुति (Presentation) साझा करते हुए कहा, ‘पिछले साल 11 अरब डॉलर के मोबाइल फोन निर्यात किए गए था। लेकिन मैन्युफैक्चरिंग में बढ़त को देखते हुए कार्यरत लोगों की संख्या भी 25 लाख होगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारत वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा जबकि 2014 में यह 11वें स्थान पर था।

यह भी पढ़े: Election Commissioner resign: अरुण गोयल के इस्तीफे को विपक्ष ने चिंताजनक बताया

रेलवे में 4,972 किमी रेल लाइन बिछाई

भारत को इस समय की पांचवीं अर्थव्यवस्था बताते हुए हो रहे विकास के बारें में बताया। जिनमें रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे जैसी चीजें शामिल है। साथ ही, यह भी बताया कि पिछले साल 5,200 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन जोड़ी गई जो स्विट्जरलैंड के समूचे रेल नेटवर्क के बराबर है। वैष्णव ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष में अब तक 4,972 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। अभी मार्च का पूरा महीना बाकी है। हम इस साल 5,500 किलोमीटर की रेल लाइन जोड़ेंगे।’

यह भी पढ़े: DU Protest: नौकरी से बर्खास्त होने के खिलाफ ‘पकोड़ा प्रदर्शन’, डॉ. रितु सिंह पर IPC के तहत आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब