Modi Surname Remark, Rahul's Parliament Membership Canceled, Rahul Gandhi, Parliament Membership, Canceled, Opposition, BJP, Congress, Gujarat, Surat court, Surname Remark

Modi Surname Remark: ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है’ बयान में गुजरात कोर्ट के निर्णय के बाद अब राहुल गांधी के खिलाफ एक ओर निर्णय लिया गया है। बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार यानी आज रद्द कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में एक पत्र जारी कर सभी को इस बात की जानकारी दी।

किस मामले के लिए फैसला

बता दें कि, राहुल गांधी पर मानहानि का केस सूरत की कोर्ट दर्ज किया गया था। जिसपर गुरुवार को फैसला आया। जिसमें 2 साल की सजा सुनाई गई है। दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की विधान सभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्हें आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच. एच. वर्मा की अदालत ने उन्हें दोषी पाया। दो साल की सजा सुनाई। हालांकि अदालत ने सजा को निलंबित कर दिया और 30 दिनों के भीतर अपील करने के लिए जमानत दे दी।

लोक सभा का नोटिस पत्र

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के बाद सभी नेताओं के बयान आ रहे है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ‘राहुल गांधी को ज़मानत मिल गई है। भाजपा लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं। कानून के तहत ही हम लड़ेंगे।’ वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहते है कि ‘आज न्यायपालिका पर दबाव है। राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी, लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा।’

ये भी पढ़े: Modi Surname Remark: 4 साल पुराने केस में आया सूरत कोर्ट का आदेश, राहुल गांधी को मिला सजा फिर जमानत

इस पर बीजेपी के नेताओं की भी जबाव आया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ‘राहुल गांधी एक गैरजिम्मेदार नेता हैं, उन्हें अब कानून की ताकत का एहसास होना चाहिए और यह भी कि नकली गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर नहीं है। आरोपी से अब अपराधी बनने तक का शर्मनाक सफर।’ वही, गिरिराज सिंह ने कहते है कि ‘समाज को गाली देने लगे कम्युनिटी को गाली देने लगे, एक बिरादर को गाली देने लगे, देश को गाली देने लगे। तो बिहार की कहावत है, परकल पांडेय घी खिचड़ी। इस बार पांडे जी को समझ आ गया ये हाउस नहीं है कि जो मन किया गाली दे दिया और दो वर्ड स्पंज हो गया तो तिलबलि मच गया। कोर्ट ने जो निर्णय लिया है वह राहुल की कृतत्व का निर्णय है। राहुल अपना नुकसान कम कर रहे हैं, देश और पार्टी का ज्यादा।’

ये भी पढ़े: India Railway: दक्षिणी रेलवे का मामला, महिला टीसी ने वसूलें 1 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब