MP Ravindra Kushwaha ने रखी गोदान समेत छह ट्रेनों के ठहराव की मांग, कोरोनाकाल में ट्रेनों का ठहराव हो गया था रद्दMP Ravindra Kushwaha ने रखी गोदान समेत छह ट्रेनों के ठहराव की मांग, कोरोनाकाल में ट्रेनों का ठहराव हो गया था रद्द

Salempur News: देवरिया (Deoria) के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र (Salempur Lok Sabha Constituency) से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद रविंद्र कुशवाहा (MP Ravindra Kushwaha) ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 (Rule 377) के अंतर्गत सलेमपुर में गोदान समेत छह ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

उन्होंने कहा कि रेलवे (Indian Railway) भारतीय यात्रा की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा (BJP) की सरकार बनी है तब से रेलवे ने अभूतपूर्व विकास किया है। आज लोगों को विश्वस्तरीय रेल सुविधा मिल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:- Tv Actress Arshi Khan की PA से देवरिया में मारपीट, Gym Operator ने फाड़े कपड़े, कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

उन्होंने रेल मंत्री जी को अवगत कराया कि कोरोना काल के दौरान लगभग सभी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। बाद में ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो गया। लेकिन सलेमपुर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया। जहां पूर्व समय से ठहराव चलता आ रहा है।

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने रखी ये मांगें

उन्होंने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से मांग किया कि संसदीय क्षेत्र की कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव यात्री सुविधा के लिए जनहित में अति आवश्यक है। जिसमें भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15203/15204 लखनऊ- बरौनी, गाड़ी संख्या 11123/11124 ग्वालियर- बरौनी, गाड़ी संख्या 15910 / 15909 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस बनकटा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या11123/11124 अप ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस, सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11055/11056 गोदान एक्स्प्रेस, गाड़ी संख्या 180201/180202 दुर्ग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15050/15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15021/15022 शालीमार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या11037/11038 पुणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 19490/19489 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस, इन सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही रेवती स्टेशन जिसे पहले से स्टेशन का दर्जा प्राप्त था उसे पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन का दर्जा बरकरार रखा जाए।

https://youtu.be/KIRVLfDx41g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक