Neha Singh Rathore: लोकगायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर को देशद्रोह मामले में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह मामला पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसे विवादित बताते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी मामले में नेहा सिंह राठौर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद नेहा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से उन्हें फिलहाल बड़ी राहत मिली है।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: खिचड़ी मेले में पहली बार जलपरी शो, आस्था के संग मनोरंजन का अनोखा संगम
क्या है पूरा मामला?
पहलगाम हमले के बाद नेहा सिंह राठौर की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की गई थी। इस पोस्ट को लेकर आरोप लगाया गया कि इससे देश की छवि खराब हुई है और यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
इसके बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने, वाराणसी के लंका थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इन एफआईआर में देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई थीं।
हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नेहा सिंह राठौर ने जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी। इसी के चलते नेहा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, शिकायतकर्ता को भी नोटिस भेजा, फिलहाल किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगी है।
कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि नेहा सिंह राठौर जांच में सहयोग करें, अगले नोटिस पर जांच अधिकारी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराएं
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोलीं नेहा?
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा “माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस बड़ी राहत के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
अब तक क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले में पुलिस की ओर से नेहा को अब तक दो नोटिस दिए गए लेकिन अब तक उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए। एक बार नेहा लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली भी पहुंचीं बावजूद इसके बयान दर्ज नहीं किए गए। अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगले नोटिस पर नेहा को बयान दर्ज कराना होगा।
