Noida Metropolitan
Noida Metropolitan: भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर (Noida Metropolitan) ने जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में कैंप कार्यालय सेक्टर 122 में बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनीत शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मोहित शर्मा ने किया। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के संयोजक रामनिवास यादव एवं सह संयोजक कौशलेंद्र प्रताप होंगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर सशक्त राष्ट्र निर्माण महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ आदरणीय मोदी जी और योगी जी द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भी है। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से युवा मोर्चा आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए भी कमर कस रहा है और यही बात भाजपा को बाकी दलों से सदैव 10 कदम आगे रखती है।
ये भी पढ़े: Ghaziabad: यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिया, उन्हें खतरा होने की संभावना

कार्यक्रम में नवीन मिश्रा नरेंद्र जोगी अर्पित मिश्रा रितेश वर्मा सत्यम सिंह प्रशांत शर्मा नीरज चौहान प्रवीण चौहान संजय चौधरी संदीप अवाना कपिल धारीवाल विपिन प्रधान मोनू जोगी सूर्या शर्मा आकाश चौहान मुंतजिर अनुपम भगत ऋषि तोमर दीपक कुमार राकेश झा अमित गोयल अजय नागर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- गौरव प्रताप सिंह, सीईओ, कोबरा एक्सप्रेस
