Uflex Income Tax Raid: अशोक चतुर्वेदी की यूफ्लेक्स इंडस्ट्रीज पर आयकर विभाग का 7 दिनों तक चला ऐतिहासिक छापा आखिरकार खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने अशोक चतुर्वेदी के 100 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। खास बात है कि कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स के अफसरों ने सात दिनों तक अशोक चतुर्वेदी घर से नहीं निकल पाये।अशोक चतुर्वेदी और कंपनी के अधिकारियों ने हज़ारों करोड़ों की कैश में गड़बड़ी की बात को स्वीकार भी किया है। इस छापेमारी का असर इतना व्यापक है कि अशोक चतुर्वेदी से दोस्त और जानकार फरार हो गये है। बातया जा रहा है कि उसके पास से एक डायरी मिली है जिसमें कई नेताओं, फिल्मी सितारों, करोबारियों और अफसरों के नाम शामिल है।
2000 हजार की टीम शामिल
इस आयकार रेड में नोएडा इन्वेस्टीगेशन टीम के नेतृत्व में लगभग दो हज़ार लोग शामिल थे। जिसमें IT के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश भर में रेड की। IT की टीम्स के साथ सीआरपीएफ़ ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी। बता दें, इस सर्च में दस्तावेजों पर करीब 1500 करोड़ रुपए के लेनदेन की गड़बड़ी मिली है। जबकि करीब 1000 करोड़ रुपए के बोगस ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले है। अब तक 150 से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है। अब अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक करीब 60 शैल कंपनियां मिली है। इससे 1000 करोड़ के लेन-देन किए गए है। करीब 20 ऐसे निम्न लोगों के खाते मिले है जिनमें 5 से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन किए गए है। वहीं, कंपनी और अधिकारियों से जुड़े अलग-अलग शहरों में 28 बैंक लॉकरों को सील किया गया है।
ये भी पढ़े: Meghalaya Election: आकड़ों का खेल, मेघालय फंसा नतीजे पर मामला