AIMIM National Convention, Mumbai: मुंबई में आज यानी 25 फरवरी को AIMIM का राष्ट्रीय अधिवेशन है। ये अधिवेशन अगामी 2024 के चुनाव के मद्देनज़र रखा गया है। ओवैसी ने कहा कि अधिवेशन में सभी राज्यों के नेता एक दूसरे से इस सदन सत्र के दौरान मिलेंगे। कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस मुल्क को कमजोर करने वालों से लड़ना है। बीजेपी सहित तमाम ताकतों ले लड़ना है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर भी हम चर्चा करेंगे।
गौरक्ष के नाम पर आंतक
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी राय साजा करी। ओवैसी ने कहा कि नासिर जुनैद को राजस्थान से किडनेप करके हरियाणा ले जाया गया। उन्होंने कहा कि गौरक्षक आतंक फैलाते हैं। राजस्थान के दो मुस्लिमों को गौरक्षकों ने मार दिया। हद तो यह है कि जो पर्टिकुलर ग्रुप है उनका यू ट्यूब पर सिल्वर बटन है। ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Vegetable Crisis: पाकिस्तान की तरह ब्रिटेन पर संकट, केवल 2 खीरे और 2 टमाटर ही खरीद सकते है।