एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त के दौरान रामलाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की अर्जुन नगर निवासी अजय पुत्र अनुप अपने घर के पास काबड़ी रोड पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है।
Panipat,: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। अरोपी के कब्जे से 25 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान अजय पुत्र अनुप कुमार निवासी अर्जुन नगर पानीपत के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त के दौरान रामलाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की अर्जुन नगर निवासी अजय पुत्र अनुप अपने घर के पास काबड़ी रोड पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना को पुख्ता मान कर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस की गाड़ी को आता देखकर हाथ में ली प्लास्टिक की थेली समेत भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अजय पुत्र अनुप कुमार निवासी अर्जुन नगर पानीपत के रूप में बताई।
ये भी पढ़े: Haryana कौशल भर्ती, अध्यापक परेशान, दूर स्टेशन, तनख्वाह जीरो समान
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री विनय रावल एक्सईएन मार्केटिंग बोर्ड की उपस्थिति में आरोपी की प्लास्टिक की थेली की तलाशी ली तो 25 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अजय के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त इंजेक्शन कुछ समय पहले दिल्ली से खरीद कर लोने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह दिल्ली में राह चलते अज्ञात युवक से कम कीमत पर 50 नशीले प्रतिबंधित बुप्रेनॉफिन इंजेक्शन खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने 25 इंजेक्शन राह चलते नशेड़ी व्यक्तियों को बेच दिए। वीरवार को बचे हुए इंजेक्शनों को बेचने के लिए वह घर के नजदीक काबड़ी रोड पर ग्राहक की फिराक में था। पुलिस टीम ने उसे नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अजय को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
ये भी पढ़े: Haryana News: नवरात्र के मौके पर भक्तों का बुरा हाल, कुट्टू का आटा खा पड़ें बीमार
