आज फिर पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, तेल की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, तेल की बढ़ती कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं, घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी किया है, लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, पेट्रोल-डीजल 35-35 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 106.89 रुपये प्रति लीटर हो चुका है, डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे बढ़ा है और 112.78 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमतों में 37 पैसे का इजाफा हुआ है, और 103.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.