पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे PM Narendra Modi, गोरखपुर और काशी को देंगे हजारो करोड़ की सौगातपूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे PM Narendra Modi, गोरखपुर और काशी को देंगे हजारो करोड़ की सौगात

Prime Minister Narendra Modi आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह Gorakhpur व Kashi को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम Geetapress के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे।

गोरखपुर से लखनऊ के लिए Vande Bharat Express को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।

17.56 करोड़ से मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार

पीएम नरेंद्र मोदी 12 हजार 110 करोड़ रुपए लागत की 29 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इनमें मणिकर्णिका तीर्थ और हरिश्चंद्र घाट के सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास होगा। जयपुर और चुनार के गुलाबी पत्थरों से नागर शैली में दोनों घाटों को सजाया जाएगा। मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक घाट का पुनर्विकास CSR फंड से होगा। मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार के लिए 17.56 करोड़ की लागत का अनुमान है।

मणिकर्णिका घाट पर शव पंजीकरण कार्यालय, शवदाह स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते, शवदाह से पहले होने वाले धार्मिक रीति-रिवाज आदि के लिए विशेष स्थान और शव स्नान की व्यवस्था होगी। हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर हाई फ्लड जोन से ऊपर दाह संस्कार स्थल और रैंप बनेगा। बाढ़ के उच्चतम बिंदु से ऊपर, छत पर VIP के लिए अलग से बैठने के लिए व्यवस्था होगी। निर्धारित स्थल में लकड़ियों का स्टोरेज भी किया जा सकेगा।

वॉटर ट्रैफिक के साथ आस-पास के मंदिर संवरेंगे

घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, जन सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी, प्रतीक्षालय, व्यूइंग एरिया, मणिकर्णिका के आसपास के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, चक्र पुष्करणी कुंड, तारकेश्वर मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर व दत्तात्रेय पादुका का भी जीर्णोद्धार होगा। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से अनुमति मिलने के बाद संपूर्ण घाट के अलावा मणिकर्णिका कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। वॉटर ट्रैफिक को बेहतर किया जाएगा।

तारकेश्वर महादेव मंदिर तक तीन मंजिला और तारकेश्वर महादेव से दत्तात्रेय पादुका तक (300 से 400 मीटर) का निर्माण होगा। इसके साथ ही वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी भी लगाया जाएगा।

6 घाटों पर चेंजिंग रूम होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी के छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया था।

5.70 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पंचगंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। हर चेंजिंग रूम में 10 महिलाओं और 10 पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होंगे।

200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल होगा शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। 50 करोड़ रुपए की लागत वाले छात्रावास में 200 कमरे हैं। छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध हो पाएंगे। इस भवन का शिलान्यास भी पीएम ने ही किया था और आज लोकार्पण भी करेंगे।

बता दें कि परियोजना 18 अप्रैल 2021 को आरंभ हुई थी। तकरीबन 15,500 स्क्वायर मीटर बिल्ड अप एरिया के इस छात्रावास में हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम व किचन एरिया दिया गया है। हॉस्टल में 200 कमरे हैं, जिसमें 400 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। जिम, बैडमिंटन कोर्ट, काॅमन हाॅल, लाउंड्री भी बनवाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में वर्तमान समय में करीब 50 देशों के 500 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। विदेशी छात्रों-छात्राओं के लिए यहां अलग-अलग हॉस्टल बनाए गए हैं। आज पीएम बीएचयू परिसर में दस मंजिला 200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल दस मंजिला इस हॉस्टल का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम करेंगे आवासीय भवनों का लोकार्पण

पुलिस और दमकल कर्मियों को आवासीय सुविधा की भी सौगात देंगे। सिंधौरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए 26 आवास बनाए गए हैं। वहीं, पिंडरा में दमकल कर्मियों के लिए 24 आवास बनाए गए हैं। इसके अलावा तरसड़ा में 2.89 करोड़ की लागत से विद्यालय परिसर में बने आवासीय भवनों का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। आश्रम पद्धति से तीन जगहों पर चल विद्यालय चंदापुर, सातोमहुआ और तरसड़ा को आवासीय भवन मिलेगा।

ईओडब्ल्यू वाराणसी को मिलेगा कार्यालय

पीएम मोदी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के वाराणसी सेक्टर को नया भवन देंगे। विंग के गठन के 44 साल बाद ईओडब्ल्यू का भूतल सहित दो मंजिला भवन सौंपेंगे। 174.34 लाख रुपए की लागत से ईओडब्ल्यू के नए भवन में 20 से ज्यादा कमरे हैं। अब तक सिद्धगिरीबाग में किराये के भवन में 1979 से ईओडब्ल्यू के वाराणसी सेक्टर का कार्यालय संचालित था। यहां से 19 जिलों के बड़े आर्थिक अपराध संबंधी मामलों की पड़ताल की जाती है। एक पुलिस अधीक्षक सहित 30 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं।

34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर को मिलेगा STP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 34वीं वाहनी पीएसी भुल्लनपुर को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा की सौगात देंगे। भुल्लनपुर पीएसी में 5.99 करोड़ रुपए की लागत से 675 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का एसटीपी बनाया गया है। एसटीपी को 35 मेनहोल से कनेक्ट किया गया है। वाटर हार्वेस्टिंग के लिए परिसर में एक बड़े हौज का निर्माण कर पांच हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है।

रेलवे की 7000 करोड़ की परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे

प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रंट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसको बनाने में 6760 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री तीन रेलवे लाइनों का भी लोकार्पण करेंगे, जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। इनमें गाजीपुर सिटी-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार -जौनपुर रेल लाइन और भटनी-औड़िहार रेल लाइन शामिल हैं।

वाराणसी से जौनपुर लखनऊ का रास्ता करेंगे आसान

प्रधानमंत्री एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। जिसे 2,750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

पांच लेयर में 20 IPS के साथ 5000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर कल आने वाले प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा पांच स्तरीय रहेगा। SPG के अलावा उनकी सुरक्षा में NSG कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस के कमांडो, स्थानीय पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मी तैनात रहते हैं।

काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री के बाह्य सुरक्षा घेरे में 20 IPS और 5 हजार से ज्यादा पुलिस-पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी। कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। आयोजन संपन्न होने तक पीएम के सभी कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी